ब्रेकिंग
Big News: लोकसभा चुनाव से पहले कांग्रेस को मिला 1700 करोड़ का ITडिमांड नोटिस High Court New Vacancy 2024 : हाई कोर्ट में निकली बम्फर भर्ती, यहाँ देखें आवेदन प्रक्रिया और जरूरी द... ब्रेकिंग न्यूज : अजय सिंह यादव कांग्रेस छोड़कर भाजपा में हुए शामिल भाजपाईयों ने किया स्वागत MP News : कट्टा लहराकर डरा रहे युवक को पुलिस ने किया गिरफतार लखनऊ - माफिया मुख्तार अंसारी कि मौत के बाद उत्तर प्रदेश में धारा 144 लागू की। CM योगी ने बुलाई बैठक,... Aaj ka rashifl: आज दिनांक 29/03/2024 को जानिए आज क्या कहते है आपके भाग्य के सितारे Pm Kisan Pension Yojana 2024: सरकार ने किसानो के लिए शुरू की पेंशन योजना, हर महीने मिलेंगे 3 हजार रु... LIC New Scheme : कन्यादान पॉलिसी में 151 रुपए जमा करने पर मिलेंगे 31 लाख, यहाँ देखे पूरी जानकारी टिमरनी: पति पहुचा थाने साहब पत्नी बाजार जाने का बोलकर घर से गई फिर वापस नही आई, गुमशुदगी दर्ज । Big Breaking : दिल का दौरा पड़ने से मुख्तार अंसारी की मौत, डॉक्टरों ने मुख्तार को मृत घोषित किया

चेकिंग के दौरान कार की सीट के नीचे से 3 किलो सोना और 9 लाख नकदी मिले है

मकड़ाई समाचार दतिया। मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने वाहन की जांच की तो उसमें से सीट के नीचे से 3 किलो सोना और 9 लाख नकदी मिले है।  झांसी से मध्य प्रदेश के ग्वालियर शहर की तरफ जा रही है एक कार को चेकिंग के दौरान पकड़ा गया। सीट के नीचे से 3 किलो सोना और 9 लाख रुपए नगद मिले हैं। बताया जा रहा है कि यह गोल्ड ग्वालियर के एक व्यापारी का है। ट्रैफिक थाना प्रभारी होतम सिंह बघेल को मुखबिर ने बताया था कि कार एमपी 07 सीएच 7613 में तीन तस्कर सोने के आभूषण लेकर आ रहे हैं। झांसी से ग्वालियर की ओर जाने वाले हैं।

बघेल ने पुलिस और ट्रैफिक जवानों की एक टीम मौके पर भेजी । टीम ने दतिया-ग्वालियर हाइवे स्थित मंगल ढ़ाबा के सामने रात में वाहनों की चेकिंग शुरू कर दी। सूचना के आधार पर जब संदेही कार आई तो पुलिस ने पूछताछ पर बताया कि कार ग्वालियर के काजल टॉकीज का रहने वाला 24 साल का रजत पाल चला रहा था। उसके पास में ग्वालियर के रॉक्सी पुल माधव गंज का रहने वाला 30 साल का सूरज बैठा था। वहीं, पिछली सीट पर मनीष जैन बैठा हुआ था।
वाहन की जांच में सीट केे नीचे 9 लाख मिले

पुलिस ने वाहन की जांच की तो पिछली सीट को काटकर सोना छिपा रखा था। तभी एक पुलिस जवान ने जब पिछली सीट को दबाकर देखा तो उसे शक हुआ। सीट को काटा तो दो बॉक्स में सोने के आभूषण और 9 लाख रुपए नकद मिले। इसके बाद उन्हें थाने लेकर आए। पुलिस ने ज्वेलरी का वजन किया तो 1 किलो 465 ग्राम निकला। पुलिस ने इसके कागज पूछे तो वे दिखा नहीं पाए। पूछताछ में उन्होंने सोना रविशंकर जैन ज्वेलर्स सराफा ग्वालियर का होना बताया है। उन्होंने कहा कि वे सोने के आभूषणों की खरीद-फरोख्त के लिए सागर दमोह होते हुए ग्वालियर जा रहे हैं। हालांकि, जब पुलिस ने उनसे दस्तावेज मांगे तो वे कुछ भी दे नहीं पाए। पुलिस ने उनके खिलाफ मामला दर्ज कर लिया।

- Install Android App -

Don`t copy text!