ब्रेकिंग
खंडवा: भाजपा प्रत्याशी ज्ञानेश्वर पाटिल के समर्थन में मुख्यमंत्री श्री यादव नामांकन रैली, रोड शो के ... Harda Mandi Bhav: आज 19/04/2024 का हरदा, सिराली, टिमरनी, खिरकिया मंडी भाव | Harda Mandi Rates Today Harda News: गर्मी के मौसम में आंगनवाड़ी केन्द्रों के समय में परिवर्तन Harda News: भीषण गर्मी के कारण स्कूलों के समय में परिवर्तन Harda News: ई-प्रिजन व ई-मुलाकात पोर्टल के संबंध में जानकारी दी Harda News: एकलव्य आवासीय विद्यालय में प्रवेश हेतु 26 अप्रैल तक आवेदन करें Harda News: ‘‘हिट एंड रन’’ के मामले में गंभीर घायल होने पर 50 हजार रु. की सहायता स्वीकृत Harda News: मतदाता जागरूकता के लिये ग्राम पंचायतों में ‘‘स्वीप ओलम्पिक’’ का हुआ आयोजन Harda News: मतदाता जागरूकता सायकल रैली स्थगित हरदा (आदमपुर) : सरपंच ने सोशल मीडिया पर पोस्ट डालकर जिला कलेक्टर का ध्यान आकर्षित कराया, साहब 25 साल...

48 घंटे बाद बाढ़ की आफत से राहत, दरवाजे पर ताला लगा रह गया, मकान हाे गए जमीदाेज

मकड़ाई समाचार ग्वालियर/दतिया। आखिर 48 घंटे बाद जब सिंध का जलस्तर कम हुआ ताे शहर के लाेगाें ने राहत की सांस ली। हालांकि बाढ़ अपने पीछे भीषण तबाही का मंजर छाेड़ गई है। जनहानि ताे नहीं हुई, लेकिन लाेगाें काे इससे हुए नुकसान से उबरने में सालाें लग जाएंगे। जब बाढ़ आई ताे लाेग अपने घराें में ताला डालकर सुरक्षित स्थानाें पर चले गए थे। अब पानी उतरने के बाद जब वह अपने घर लाैटे ताे दरवाजे पर ताले ताे अब भी लगे थे, लेकिन मकान जमीदाेंज हाे चुका था। यह मंजर देख लाेगाें की आंखे छलछला उठीं। एक तरफ जान बचने की खुशी थी ताे दूसरी तरफ बसा बसाया संसार उजड़ जाने का दुख भी था।

सिंध नदी के जलस्तर बढ़ने के बाद पिछले दाे दिन लाेगाें के लिए पहाड़ के समान गुजरे हैं। नदी के पानी की गड़गड़ाहट लाेग अब तक महसूस कर रहे हैं। सेवढा इलाके में लाेगाें के दिलाें में अब तक बाढ़ की दहशत है। बुधवार रात दस बजे जब जलस्तर घटना शुरू हुआ ताे लाेगाें ने राहत की सांस ली। बाढ़ के कारण सनकुआ धाम समेत सिंध नदी किनारे बने घर मकान धराशाही हाे चुके हैं। नईदुनिया की टीम जब सिंध किनारे बने गांवाें का जायजा लेने पहुंची ताे सैकड़ों की संख्या में घर मकान टूटी फूटी हालत में दिखाई दिए। वहीं घर मकानों के बाहर से लगे दरबाजो पर ताले ताे लटक रहे थे, लेकिन मकान धराशायी हो चुके थे।

ओपीडी हुई चालूः सिंध नदी का जलस्तर बढ़ा ताे सिविल अस्पताल भी चपेट में आने से नहीं बच सका। अस्पताल परिसर में पानी भरने के बाद ओपीडी का संचालन बंद कर दिया गया था। वहीं मेडिकल आफिसर डा नरेंद्र शर्मा ने खतरे की आशंका काे देखते हुए परिसर काे तत्काल खाली करा दिया था। हालांकि पुराने अस्पताल में ओपीडी का संचालन अब शुरू कर दिया गया है। जिससे बीमार लाेगाें काे इलाज में अब काेई परेशानी नहीं आ रही है।

- Install Android App -

Don`t copy text!