खातेगांव: सड़क दुर्घटना में युवक की दर्दनाक मौत
Mohan Gurjar
4 weeks ago
हरदा
80 Views
खातेगांव संदलपुर के बीच स्थित पेट्रोल पंप के पास की घटना
—————–
अनिल उपाध्याय
खातेगांव /इंदौर बैतूल नेशनल हाईवे 59a पर बीती रात सड़क दुर्घटना में एक युवक की दर्दनाक मौत हो गई दुर्घटना उस समय घटी थी जब युवक बाइक से खातेगांव से उसके गांव खूबगांव जा रहा था उसी दौरान खातेगांव संदलपुर के बीच स्थित पेट्रोल पंप के पास जैक पर खड़ी ट्रैक्टर की ट्राली युवक की मौत का कारण बनी,
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार उसे बीती रात सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के वार्ड बाय राम अवतार ने लिखित तहरीर पेश करते हुए बताया कि कि सुरेश पिता तुलसीराम उम्र 32 वर्ष जाति गुर्जर निवासी खूबगांव
कि वाहन दुर्घटना में मौत हो गई है पुलिस ने दुर्घटना की तहकीकात की तो पता चला कि सुरेश उसकी बाइक से खातेगांव से उसके गांव खूबगांव जा रहा था उसी दौरान खातेगांव संदलपुर के पीछे स्थित पेट्रोल पंप के पास किसी ट्रैक्टर की ट्राली का पहिया पंचर हो जाने के कारण ट्राली सड़क पर खड़ी थी उसी दौरान सुरेश की बाइक की ट्राली से भिड़ंत हो गई लेकिन दुर्घटना का स्पष्ट कारण अभी भी सामने नहीं आया है कि किसी अन्य वाहन ने सुरेश को पहले टक्कर मारी उसके बाद सुरेश की बाइक असंतुलित होकर ट्राली से टकराई पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है कि आखिर सुरेश की मौत कैसे हुई पुलिस ने मामले में मर्ग कायम किया है दुर्घटना के बाद खूबगांव में शोक की लहर देखी गई!